Computer का परिचय एवं परिभाषा-
Computer का परिचय-
“कम्प्युटर” शब्द कि उत्पत्ति लेटिन भाषा के “कम्प्युट” शब्द से मानी जाती है जिसका अर्थ है गणना करना, कम्प्युटर जिसे हिंदी मे संगणक कहा जाता है, को सामान्यता एक एसे यंत्र के रुप मे जाना जाता है जो अत्यंत तीव्र गति से गणनाये करने मे सक्ष्म है
Computer की परिभाषा-
कम्पुटर से तात्पर्य एसे यंत्र से है जिसका उपयोग गणना प्रक्रिया, यांत्रिकी, अनुसंधान, शोध आदि कार्यो मे किया जाता है कम्प्युटर कहलाता है
अतःएसा कोई भी यंत्र जिसका उपयोग हम गणना करने के लिये करते है computer है
COMPUTER का व्यापक रुप-
C – Common गणना
O – Operative क्रियाशील
M – Machine यांत्रिकी
P – Particularly विशेष
U – Used for उपयोगी
T – Trade व्यापार
E – Extended विस्तृत
R – Research खोज करना
Computer के भाग
computer को दो भागो मे बांटा जा सकता है-
- Hardware
- Software
Hardware- कम्पूटर के वे भाग जिन्हे हम छू सकते है। देख सकते है। Hardware कहलाते है।
जैसे = key board , mouse, Pinter, cape, इत्यदि।
Software- कम्पूटर के वे भाग जिन्हे हम छू नही सकते सिर्फ देख सकते है। Software कहलाते है।
जैसे -M.S word, M.S Excel, M.S Paint, Photoshop,आदि।
Computer की कार्यप्रणाली
Computer IPO Cycle पर काम करता है

INPUT– Input device या Input वे होते है। जिनके द्वारा हम अपने data या निर्देशो को Computer मे प्रवेश करा सकते या कराते है।
PROCESSING– computer मे उपस्थित control unit data को check करते है कि data सही है या नही, फिर data सही होने पर आगे output के लिये data पास कर दिया जाता है|
OUTPUT– Computer के द्वारा जो हमे result के रुप मे Monitor पर प्राप्त होता है output कहलाता है|
C.P.U. क्या है?
C.P.U का पूरा नाम Central processing unit है। यह कम्पूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। अर्थात इसके बिना कम्पूटर सिस्टम पूर्ण नही हो सकता है। इससे सभी device जुडे रहते है। जैसे= key board, Mouse, Monitor, आदि।
इसे कम्पूटर का मस्तिष्ट भी कहते है। इसका मुख्य कार्य प्रोग्राम को Execute करना है। इसके अलावा C.P.U Computer के सभी भागो जैसे = Memory, input-output device, के कार्यो को भी नियंत्रीत करता है
C.P.U के तीन भाग होते है।
1. A.L. U 2. Memory 3. C.U
A.L.U ( Arithmetic Logic Unit)- यह unit, data पर अंक्गाणितय क्रियाए जैसे जोड्ना, घटाना, गुणा, भाग, और Logical operation, करती है। यह Memory से data को प्राप्त करता है। और प्रोसेसिंग के पाश्चात सुचना को Memory मे वापस लौटा देता है।
Memory = Computer का वह स्थान जहा सभी सुचनाओ आकड़ो या निर्देशो को store कर के रखा जाता है। Memoryकहलाता है।
C.U = इसका पूरा नाम control unit है। यह Hardware कि क्रियाओ को नियंत्रीत और संचालीत करता है। साथ ही Memory और A.L.U के मध्य data के अद्रान प्रदान को निद्रेशीत करता है।